
अवैध माइनिंग पर पुलिस की मुहिम जारी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Police campaign continues on illegal mining: जालंधर राज्य के क्षेत्र मेहतपुर में पुलिस की ओर से अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से अवैध माइनिंग करने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है एवं इसके अंतर्गत एक व्यक्ति सोमवार को काबू किया गया। इस मामले में माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है एवं बालू की अवैध बिक्री रोकने के लिए नाकाबंदी एवं गश्त की जा रही है।
CATEGORIES जालंधर