हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘कविता वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में के.जी. विंग के छात्रों के मध्य हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में ‘कविता वाचन’ प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए सबके दिलों को छू लिया। सभी ने तालियों की गूँज से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली ,गुरप्रीत कौर जौली , प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी कक्षा की राधिका मेहमी, नवजोत लांबा और अर्शप्रीत ने पहला ,दूसरा ,तीसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा में बिहान विर्दी, जैसमीन, मनराज सिंह और प्रार्थी ने पहला ,दूसरा ,तीसरा और कंसोलेशन प्राइज जीता। इसके अलावा एल०के०जी० कक्षा में एक नूर सिंह, हरगुन कौर ,कमलजोत कौर और मनकीरत सिंह ने पहला, दूसरा ,तीसरा और कंसोलेशन प्राइज जीता और यू०के०जी० कक्षा में बिवन वीर, सहजबिरत सिंह, हरसीरत कौर और अभिराज महे ने पहला ,दूसरा, तीसरा और कंसोलेशन प्राइज जीता।

अंत में प्रिंसिपल मैडम ‘मनजोत कौर ने इस प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों की इस योग्यता की सराहना करते हुए उन्हें सुंदर उपहारों से सम्मानित किया और भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

DAV कॉलेज के बॉटनी विभाग की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा विस्तार गतिविधि आयोजित

HMV में मनाया गया एंटी रैगिंग डे व वीक

PCMSD कॉलेज फॉर विमेन ने वित्तीय सेवाओं के Sem-VI के परिणामों में हासिल की नई उचाईयां