
G-20 शिखर सम्मलेन में “इंडिया” की जगह “भारत” का प्रतिनिधित्व करते दिखे PM मोदी
NEWS360BROADCAST
नई दिल्ली:PM Modi seen representing “Bharat” instead of “India” at G-20 summit:देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों G20 शिखर सम्मलेन की धूम है। नई दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में अब एक अनोखी बात देखने को मिली है। यहां अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान ‘भारत’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के तौर हो रही है। G20 सम्मलेन में देश की नाम पट्टी पर अब “इंडिया” की जगह “भारत” लिखा दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार G20 के कई आधिकारिक दस्तावेजों में भी देश का नाम ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ इस्तेमाल किया गया है।
जैसे की आप जानते हैं कि संविधान में देश के लिए ‘इंडिया’ के साथ-साथ ‘भारत’ नाम का उपयोग भी होता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह एक सोचा समझा फैसला है, जो इस सम्मलेन के दौरान अमल में लाया गया है। G20 के दौरान जब पीएम मोदी ने ‘भारत मंडपम’ में शिखर सम्मेलन को संबोधित किया, उस समय उनके आगे रखी नाम पट्टिका में ‘भारत’ नाम लिखा हुआ था। वहीं जी20 के प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को ‘प्रेजीडेंट ऑफ भारत’ के नाम से डिनर का निमंत्रण भेजा गया है।
वहीं इस फैसले पर विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार विपक्ष के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) नाम से गठबंधन बनाने के मद्देनजर देश के नाम से ‘इंडिया’ शब्द हटाना चाहती है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत’ शब्द की सांस्कृतिक जड़ों का हवाला देते हुए इस प्राचीन हिंदी नाम के इस्तेमाल की सराहना की है। कुछ नेताओं ने दावा किया कि अंग्रेजी नाम ‘इंडिया’ औपनिवेशिक विरासत का प्रतीक है।