PM मोदी ने वाराणसी में किया सबसे बड़े ध्यान केंद्र “स्वर्वेद महामंदिर” का उद्घाटन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : (वाराणसी/धार्मिक)

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के उमराहा में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महर्षि सदाफल देव जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्वेद महामंदिर भारत की सामाजिक और आध्यात्मिक ताकत का एक आधुनिक प्रतीक है। इस मंदिर की सुंदरता और आध्यात्मिक समृद्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने इसे “योग और ज्ञान तीर्थ” बताया।

इस मंदिर कि खास बात यह है कि यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद संजोए गए हैं। इस मंदिर की खासियत भी यही है कि यहां भगवान की नहीं बल्कि योग साधना की पूजा होती है। बता दें कि 2004 में स्वर्वेद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र नाथ पांडे, सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज और संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज उपस्थित थे।

Related posts

DAV कॉलेज के प्राचार्य ‘बेस्ट इंडियन गोल्डन पर्सनलिटीज़ अवॉर्ड’ से हुए सम्मानित

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस विभाग ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां, DGP ने जारी किए आदेश

वज्र आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल ने भव्य वार्षिक समारोह का किया आयोजन