PM मोदी ने स्क्वैश के दिग्गज खिलाड़ी राज मनचंदा के निधन पर जताया शोक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज मनचंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मनचंदा को भारतीय स्क्वैश के सच्चे दिग्गज के रूप में सराहना की, जो अपने समर्पण और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने श्री मनचंदा की सैन्य सेवा के दौरान प्रदर्शित राष्ट्र के प्रति उनके कार्यनिष्पादन की भी सराहना की।

PM के हैंडल से X पर एक पोस्ट में लिखा गया:

“श्री राज मनचंदा जी के निधन से दुखी हूं, जो भारतीय स्क्वैश के सच्चे दिग्गज थे। वे अपने समर्पण और उत्कृष्टता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जो पुरस्कार जीते, उसके अलावा खेल के प्रति उनका जुनून और पीढ़ियों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता ने उन्हें वास्तव में दूसरों से अलग बनाया। स्क्वैश कोर्ट से परे, राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा उनकी सैन्य सेवा में भी परिलक्षित होती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति: PM@narendramodi”

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां में जोनल 2 वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शानदार समापन

लुधियाना उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भारत भूषण आशु ने दिया इस्तीफा

लुधियाना उपचुनाव विजेता संजीव अरोड़ा ने बतौर विधायक ली शपथ, चंडीगढ़ विधानसभा में मौजूद रही पंजाब की लीडरशिप