PM ने ग्रैमीज़ में “सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत” पुरस्कार जीतने पर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को दी बधाई

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (नई दिल्ली/मनोरंजन)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत” के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को बधाई दी। उनके बैंड “शक्ति” जो एक फ्यूजन संगीत समूह है, ने “दिस मोमेंट” के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। उन्होंने कहा कि उनकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है, जिससे भारत गौरवान्वित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने X पर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगनेश वी और गणेश राजगोपालन को ग्रैमीज़ में मिली अभूतपूर्व सफलता पर बधाई। आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां, आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह उपलब्धि नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।”

Related posts

गणतंत्र दिवस पर घोषित पद्म पुरस्‍कारों के लिए अंतिम नामांकन 15 सितम्बर तक भरे जाएंगे

नितिन गडकरी ने जीवन एवं चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST हटाने की रखी मांग, वित्त मंत्री को लिखा पत्र

फेमस कोरियोग्राफर फराह खान की मां का हुआ निधन