
नेपाल में विमान हादसे में 5 भारतीय भी शामिल
विदेश (न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट): नए वर्ष के पहले माह में विश्व दिल दहलाने वाली घटना के पश्चात कांप उठा हैं। रविवार को एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। नेपाल में येती एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी। भयानक दुर्घटना में विमान कई टुकड़ों में बट गया एवं आग लग गई।
यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि जहाज पर 72 लोग सवार थे – 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, बोर्ड पर विदेशी नागरिकों में शामिल थे: एक ऑस्ट्रेलियाई, एक फ्रांसीसी, एक अर्जेंटीना, चार रूसी, पांच भारतीय, दो दक्षिण कोरियाई और आयरलैंड का एक व्यक्ति बताया गया। बाद दोपहर यह जानकारी सामने आई कि विमान में 6 बच्चे भी सवार थे एवं यात्रियों में 25 महिलाएं शामिल थी।
CATEGORIES अन्य