
HMV में करवाया जाएगा प्लेसमैंट जॉब पखवाड़ा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Placement job fortnight will be done in HMV : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्लेसमैंट सैल की ओर से प्लेसमैंट जॉब फेयर पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाया जाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि मल्टी नेशनल कंपनियां जैसे ऐमज़ॉन ,कन्सैंट्रिक्स, विप्रो तथा कुछ स्थानीय कंपनियां इस प्लेसमैंट फेयर का हिस्सा होंगी। कुछ कंपनियां प्लेसमैंट के लिए कैंपस में आएंगी तथा कुछ वर्चुअल स्तर पर प्लेसमैंट करेंगे। यह प्लेसमैंट फेयर केवल एचएमवी के फाइनल ईयर विद्यार्थियों के लिए होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। प्लेसमैंट ऑफिसर श्री जगजीत भाटिया ने कहा कि कंपनियों की ओर से विद्यार्थियों को पेड इंर्टरनशिप तथा जॉबस ऑफर की जाएंगी। कॉलेज के करियर काउंसलिंग सैल की ओर से कालेज की छात्राओं को इंटरव्यू स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। फाइनल ईयर के दौरान छात्राओं को कैम्पस प्लेसमैंट में अपीयर करवाया जाता है ताकि डिग्री खत्म होने तक उनके हाथ में प्लेसमैंट होती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लेसमैंट सैल के प्रयासों की सराहना की।