जालंधर में लगा प्लेसमेंट कैंप, 19 उम्मीदवार हुए शार्टलिस्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए गए कैंप दौरान 19 उम्मीदवार रोज़गार के लिए शार्टलिस्ट किए गए। ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमेंट कैंप ब्यूरो के दफ़्तर में लगाया गया, जिसमें जूम शूज प्राईवेट लिमिटड, एच.डी.बी. फाइनेंस और पे.टी.एम. प्राइवेट लिमिटड कंपनियों ने शिरकत की। इस कैंप में 29 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिनमें से 19 उम्मीदवार अलग-अलग नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किए गए।

डिप्टी डायरेक्टर ने युवाओं को रोज़गार के और अधिक अवसरों के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए जाते कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का किया गया आयोजन

संस्कृति KMV स्कूल ने हवन समारोह के साथ की ‘शैक्षिक सत्र 2025-26’ की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ