रोज़गार ब्यूरो की तरफ से 15 को प्लेसमेंट कैंप
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Placement camp on 15th from Employment Bureau : जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 15 दिसंबर को नूरमहल में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंध में रोजगार उत्पति कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि सिक्योरिटी स्किलज परिषद इंडिया लिमिटेड ने पहले कैंप12 दिसंबर को ब्लॉक विकास एवं पंचायत दफ़्तर भोगपुर में लगाया। इसके बाद 15 दिसंबर को ब्लॉक विकास एवं पंचायत दफ़्तर में प्लेसमेंट कैम्प लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 21 से 37 वर्ष की आयु के बीच कम से कम दसवीं पास शैक्षिक योग्यता वाले पुरुष उम्मीदवार, जिनकी ऊंचाई 168 सेमी और छाती 80 से 85 सेमी है, इन प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। उन्होंने युवाओं से 15 को प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।