
फिल्लौर व आदमपुर में प्लेसमेंट कैंप 20 व 21 को
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Placement camp in Phillaur and Adampur on 20 and 21: जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा 20 व 21 दिसंबर को फिल्लौर व आदमपुर में प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे है।
इस संबंध में रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि सुरक्षा कौशल परिषद इंडिया लिमिटेड ने सुरक्षा गार्डों की भर्ती के लिए 20 दिसंबर को ब्लॉक विकास एवं पंचायत दफ़्तर फिल्लौर में तथा 21 दिसंबर को ब्लॉक विकास एवं पंचायत दफ़्तर, आदमपुर में कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 से 37 वर्ष की आयु के बीच कम से कम दसवीं पास शैक्षिक योग्यता वाले पुरुष उम्मीदवार, जिनकी ऊंचाई 168 सेमी और छाती 80 से 85 सेमी है, इन प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
उन्होंने युवाओं से प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने की अपील की ।उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।