जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में प्लेसमेंट कैंप 6 को
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Placement Camp at District Employment and Business Bureau on 6th : जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो 6 जनवरी को अपने दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में येस बैंक व एलआईसी की तरफ़ से क्रम अनुसार सेल्ज़ अधिकारी एवं रूरल करियर एजेंट के पदों के लिए युवाओं का चुनाव किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि इस कैम्प में 18 से 40 वर्ष की आयु के दसवीं/ग्रैजूएट पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते है।
उन्होंने युवाओं से प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर के लिए युवा जिला प्रशासकीय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर में संपर्क कर सकते है।इसके इलावा अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।