29 फरवरी को पंजाब में खुले रहेंगे Petrol Pump, बंद होने की खबर निकली अफवाह

लुधियाना पेट्रोलियम एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने की पुष्टि

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (लुधियाना/पंजाब)

लुधियाना: पंजाब भर में 29 फरवरी के दिन पेट्रोल पंप बंद होंगे या नहीं यह दुविधा आज दूर हो गई है। लुधियाना पेट्रोलियम एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा ने कहा कि 29 फरवरी को पैट्रॉल पंप खुले रहेंगे और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि डीजल-पेट्रोल की बिक्री पर मार्जिन मनी बढ़ाने की मांग को लेकर पंजाब भर के पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा 29 फरवरी को बंद रखे जाने वाले पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री के निमंत्रण को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

बता दें कि बीते दिनों मुंबई में सभी पेट्रोलियम कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों के साथ देशभर के पेट्रोल पंप डीलरों की बैठक हुई थी। जिसमें पंप डीलरों की मांगों को लेकर सहमति बनी है। इस बैठक में कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों द्वारा उक्त मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया। वहीं पंजाब के साथ-साथ देशभर के पेट्रोल पंप डीलरों को उम्मीद है कि पेट्रोलियम कंपनियां अपनी मार्जिन मनी बढ़ाएंगी।

दरअसल इस बैठक के बाद ही 29 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर मार्जिन मनी बढ़ाने को लेकर पंजाब में पेट्रोल पंप बंद रहने की अफवाह सामने आई थी। जिसके चलते लोगों में काफी चिंता बनी हुई थी, जो आज दूर हो गई।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल