
1 जनवरी को जालंधर का पीएपी चौक जाम करेंगे लोग
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): People will jam Jalandhar’s PAP Chowk on January 1: पंजाब राज्य के अंतर्गत जिला मुख्यालय जालंधर के पीएपी चौक को 1 जनवरी दोपहर 12:00 से 2:00 तक जाम करने की घोषणा लतीफपुरा पुनर्वास मोर्चा की ओर से कर दी गई है। इस क्षेत्र के निवासियों का पुनर्वास करने की मांग पर जालंधर में रोष मार्च निकाला गया था जिसमें क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी ना होने पर 1 जनवरी को पीएपी चौक जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी गई।