राह चलते मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो छीना जा सकता है मोबाइल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार लूट और चोरी की वारदातों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाता है। इसी कड़ी में जालंधर के ढन मोहल्ले से एक मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी गली में एक्टिवा पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी एक बाइक सवार युवक वहां से गुजरा आया और उसका मोबाइल झपट लिया। लेकिन गनीमत यह रही कि उसका मोबाइल उसी समय नीचे गिर गया और लूटने से बच गया। यह घटना गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित जगदेव ने बताया कि वह बस स्टैंड के पास एक दुकान पर काम करता है। वह रोज की तरह अपने मालिक के घर से खाना लेने गया था। वह घर के बाहर एक्टिवा पर बैठा इंतजार करते हुए मोबाइल चला रहा था कि इतने में एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और मोबाइल छीन कर फरार होने लगा। लेकिन मोबाइल उसके हाथ से सड़क पर गिर गया। जिसके चलते यह मोबाइल बच गया।

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई और वीडियो फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं। अब पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर देगी है।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

फाजिल्का से बड़ी खबर: पड़ोसी देश ने फिर की नापाक हरकत