मोहाली के मैदान में आज भिड़ेंगे PBKS vs SRH के खिलाडी, जानें किसके सिर सजेगा जीत का ताज

दोआबा न्यूज़लाईन (मोहाली/स्पोर्ट्स)

मोहाली: मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम IPL 2024 के 17वें सीजन का मुकाबला PBKS और SRH के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मैच के लिए बीते कल ही चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। कल दोनों टीमों ने मैदान में अभ्यास भी किया था।

बता दें कि यह मुकाबला मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तानी शिखर धवन करेंगे, जबकि पैट कमिंस के हाथों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी है।

पंजाब और सनराइज की संभावित प्लेइंग 11

PBKS: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.

SRH: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट। मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीमों में से ऊपर दिए गए खिलाडी मैदान में अपना जोहर दिखाने के लिए उतरेंगे।

Related posts

PSEB के 10वीं-12वीं में टॉपर्स के लिए CM मान का बड़ा ऐलान, जानने के लिए पढ़ें खबर…

चंडीगढ़ कूच पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, MP अमृतपाल के माता-पिता को किया नजरबंद

PM मोदी ने स्क्वैश के दिग्गज खिलाड़ी राज मनचंदा के निधन पर जताया शोक