
एक्सपायर्ड ग्लूकोज़ चढ़ाने से मरीज की मौत, हॉस्पिटल में जबरदस्त हंगामा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Patient dies after giving expired glucose, huge uproar in hospital: जालंधर से एक नामी हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर के एक निजी सूद अस्पताल में डॉक्टर राजीव सूद पर एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज मरीज को लगाने का आरोप लगा है। इस लापरवाही के करण उक्त मरीज की की मौत हो गई है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ द्वारा एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज मरीज को लगाया गया, जिसके बाद इन्फेक्शन से उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ का जमकर विरोध किया गया, जिसके बाद स्टाफ मरीज के कमरे से भागता हुआ नजर आया। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे को बढ़ता देख इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बनती कार्रवाई का आश्वासन देकर माहौल को शांत करवाया।
मृतक के भाई के अनुसार मृतक सूद हॉस्पिटल में हर्नियों के इलाज के लिए आया था जिसके चलते उसके साथ इतनी बड़ी लापरवाही हो गई । ऑपरेशन के बाद से ही उसकी तबियत बिगड़ गई। परिवारजनों का कहना है की उन्होंने स्टाफ से एक्सपायरी ग्लूकोस लगाने का विरोध भी किया ,लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। मृतक के परिजन नरेश कुमार का कहना है की हॉस्पिटल ने इलाज के चलते उनसे 50 हजार से ज्यादा रुपये भी ले लिए और इलाज भी सही नहीं किया। इस मामले में अभी डॉक्टर सूद का पक्ष सामने नहीं आया है।