पठानकोट: तकनीकी खराबी के चलते खेतों में उतारा गया एयरफोर्स का अपाचे हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में भी आज एक हवाई हादसा होते-होते बच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से एक अपाचे हेलीकाप्टर के उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आने के चलते एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि जब हेलीकाप्टर हलेड़ा गांव के पास पहुंचा तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट ने हेलीकाप्टर की खेतों में ही आपातकालीन लैंडिंग करवा दी।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हेलिकॉप्टर में सवार पायलट सहित जवान सुरक्षित हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लैंडिंग के बाद कुछ देर तक सेना ने आसपास का एरिया सील कर दिया। लोगों को हेलीकाप्टर के पास नहीं आने दिया और फिर करीब 2 घंटे बाद हेलिकॉप्टर रवाना कर दिया गया।

Related posts

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने शहर का आज का तापमान

सरकारी कर्मचारियों के लिए फिर आ गई छुट्टी, 7 जून को बकरीद के मद्देनजर लिया गया फैसला