वित्त से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में पंचायत सचिव को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार - News 360 Broadcast

वित्त से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में पंचायत सचिव को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Panchayat Secretary arrested by Vigilance for making assets more than finance : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान तरनतारन जिले के वल्टोहा ब्लॉक में तैनात व दसूवाल निवासी पंचायत सचिव हरदयाल सिंह को अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पंचायत सचिव के विरुद्ध विजीलैंस द्वारा इन्वेस्टीगेशन उपरांत भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि विजिलेंस जांच के दौरान, निर्दिष्ट वर्षों की अवधि के दौरान उनकी कुल आय 47,65,188 रुपये थी जबकि कुल व्यय 1,06,98,926 रुपये होना पाया गया। इससे यह बात सामने आई है कि जांच अवधि में प्राप्त आय की तुलना में उपरोक्त पंचायत सचिव द्वारा किया गया खर्च 59,33,738 रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि आरोपी हरदयाल सिंह के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)