हरियाणा में धान का एक लाख एकड़ रकबा कम हुआ
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (हरियाणा न्यूज़ ): Paddy area decreased by one lakh acres in Haryana :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा में पानी की बचत के लिए ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना चलाई जा रही है। इस योजना पर पिछले वर्ष 700 करोड रुपया लगा है। योजना के तहत धान की बिजाई नहीं करने वाले किसानों को 7000 रुपये प्रति एकड़ देते हैं तो उसमें भी 700 करोड रुपये की राशि खर्च हुई है, क्योंकि इसमें प्रदेश में एक लाख एकड़ धान को कम करके दूसरी विविधीकरण वाली फसलें उगाई गई है। इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगला वर्ष ‘मिलेट ईयर’ है, उसमें खासकर बाजरा हमारे यहां होता है और बाजरे का एमएसपी घोषित है, लेकिन बाजार का रेट कम होने के कारण हमने उसे भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया है जिसके अंतर्गत 2 वर्षों में लगभग 700 करोड रुपये खर्चा आया है। इसमें भी केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई है।
.