
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की एस. रामानुजन सोसाइटी द्वारा रीजनिंग और एप्टीट्यूड पर क्विज का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar’s Mathematics Department’s S. Quiz on Reasoning and Aptitude organized by Ramanujan Society :पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की एस. रामानुजन सोसायटी ने ‘रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड’ क्विज का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में प्रश्न अल्फा न्यूमेरिक सीरीज, ब्लड रिलेशंस, सीरीज कंप्लीशन,कोडिंग- डिकोडिंग और मैथमेटिकल ऑपरेशंस विषयों पर आधारित थे। बी.ए. और बीएससी के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कुमारी परिणीता (बीएससी,सी.एस.सी. सेमेस्टर पांचवां), कुमारी रीतिका (बीएससी, सी.सी. सेमेस्टर तृतीय) और कुमारी हरसिमरन (बी.ए. सेमेस्टर प्रथम) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को बधाई दी और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट के प्रयासों की सराहना की।