
बाहरी लोग पंजाब की शांति को भंग कर रहे: सरदार सुखबीर सिंह बादल
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE…
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
जालंधर :Outsiders are disturbing the peace of Punjab: Sardar Sukhbir Singh Badal:अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि बाहरी लोग पंजाब में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को तबाह करने की कोशिश कर रहे है तथा कहा कि कठपुतली मुख्यमंत्री भगंवत मान ने राज्य को बाहरी लोगों के अधीन कर दिया है जिसके कारण राज्य में अराजकता फैल गई है।
यहां शहर के दौरे के दौरान उन्होंने राम नवमी के कार्यक्रमों में भाग लिया। गुरुद्वारा नौंवी पातशाही में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के अलावा तथा बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि कि ‘‘हम राज्य की शांति को किसी भी कीमत पर तबाह नही होने देंगें’’। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुख्यमंत्री के द्वारा आम आदमी पार्टी की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए निर्दोष सिख नौजवानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अकाली दल की लीगल टीम ने सौ से अधिक नौजवानों को रिहा करवाया तथा उन्होंने आप पार्टी की सरकार को नौजवानों को कैद से रिहा करने के लिए और मजबूर करने के लिए उन्होंने सभी क्षेत्रों से पंजाबियों का आभार व्यक्त किया।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री से राज्य को दोबारा अंधेरे के युग में वापिस नही ले जाने की मांग करते हुए कहा, ‘‘ तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति कर हमारे भाईयों और बहनों को खून से सरोबार कर दिया। उन्होंने आप पार्टी की सरकार से ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा बनने से बचकर चलने की अपील करते हुए कहा कि उन्हे न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के लिए काम करने के बजाय ,लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए ’’।
सरदार बादल ने बाद में मीटिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ पूर्ववर्ती सरदार प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल के समय राज्य में बड़े पैमाने पर विकास हुआ, किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा देने, पंजाब को बिजली सरप्लस राज्य बनाना, नई सामाजिक भलाई योजनाओं की शुरूआत, विश्वस्तरीय सड़कों और हवाई बुनियादी ढ़ांचे का निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्रगति हुई थी। उन्होने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि पिछले एक साल से राज्य में विकास गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और एक भी नई बुनियादी ढ़ांचा प्रोजेक्ट को लागू नही किया गया है।