
जालंधर मुख्यालय के लतीफ पूरा में निवासियों के हक में आए संगठन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Organizations in favor of the residents of Latif Pura of Jalandhar headquarter : पंजाब के जिला जालंधर मुख्यालय के अंतर्गत लतीफ पुरा में 9 दिसंबर को सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए अधिकारियों की ओर से कार्यवाही की गई थी। शासन की मशीनरी की ओर से घर गिरा दिए गए थे एवं इसके पश्चात इस क्षेत्र के निवासी सड़क किनारे रह रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों की सहायता के लिए विभिन्न संगठन पहुंच रहे हैं एवं इनमें किसान तथा श्रमिक संगठन भी शामिल हैं।