मानव सहयोग स्कूल में दसवीं और बारवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए उपबोधन (कॉउंसलिंग) सेशन का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर : शहर के मानव सहयोग स्कूल द्वारा दसवीं और बारवीं के छात्रों के लिए उपबोधन (कॉउंसलिंग) सेशन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को वार्षिक परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा ने छात्रों को सम्वोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा ने कॉउंसलिंग के दौरान छात्रों द्वारा परीक्षा सम्बन्धी पूछे गए सभी सवालों का बड़ी ही सरलता से जवाब दिया और उनके मनोबल को बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्ये सम्बन्धी सही प्रोफेशन का चुनाव करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी सांझी की। इसके लिए उन्होंने छात्रों के सामने कई जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किए ताकि छात्रों का मनोबल बना रहे और वे तनाव मुक्त होकर अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित