मानव सहयोग स्कूल में दसवीं और बारवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए उपबोधन (कॉउंसलिंग) सेशन का आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर : शहर के मानव सहयोग स्कूल द्वारा दसवीं और बारवीं के छात्रों के लिए उपबोधन (कॉउंसलिंग) सेशन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को वार्षिक परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा ने छात्रों को सम्वोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। प्रिंसिपल श्रीमती रजनी शर्मा ने कॉउंसलिंग के दौरान छात्रों द्वारा परीक्षा सम्बन्धी पूछे गए सभी सवालों का बड़ी ही सरलता से जवाब दिया और उनके मनोबल को बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को उनके सुनहरे भविष्ये सम्बन्धी सही प्रोफेशन का चुनाव करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी सांझी की। इसके लिए उन्होंने छात्रों के सामने कई जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किए ताकि छात्रों का मनोबल बना रहे और वे तनाव मुक्त होकर अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें।

Related posts

ब्रेकिंग: जालंधर से पठानकोट जा रही वरना कार का भयानक एक्सीडेंट, चालक की मौत

लिटिल हेल्थ, बिग हार्ट्स: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर रोशन किया संस्थान का नाम