न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/दिल्ली)
जालंधर: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के पिछले कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली जाने वाले सीधे रास्ते बंद हो गए हैं। इसके कारण विभाग द्वारा दिल्ली जाने वाली सरकारी बसें बंद कर दी गई थी। लेकिन निजी बसें लगातार चल रही हैं। लेकिन इस दौरान बस सेवा बंद होने के चलते दिल्ली जाने वाले यात्रियों खास कर दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने जालंधर से सरकारी वोल्वो बसों का संचालन दोबारा से शुरू कर दिया है। इस बात की पुष्टि पंजाब रोडवेज डिपो-1 जीएम मनिंदर सिंह ने की है।
परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये बसें दोपहर 1 बजे और रात 8.30 बजे से चलेंगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी हो सकेगी। जिसके लिए विभाग की पुरानी वेबसाइट को दोबारा शुरू कर दिया गया है, जिससे यात्री बसों में अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा फिलहाल 2 बसें शुरू की गई हैं। क्यूंकि हाईवे मार्ग बंद होने के कारण बसों को दूसरे रुट से दिल्ली भेजा गया है। इन बसों के चलने से जिले के लोगों को कुछ राहत मिलेगी, हालांकि डिमांड ज्यादा बसों की है।