Operation Amritpal: बाइक के पीछे बैठ कर फरार अमृतपाल, परिवार को सता रहा उसके एनकाउंटर का डर - News 360 Broadcast
Operation Amritpal: बाइक के पीछे बैठ कर फरार अमृतपाल, परिवार को सता रहा उसके एनकाउंटर का डर

Operation Amritpal: बाइक के पीछे बैठ कर फरार अमृतपाल, परिवार को सता रहा उसके एनकाउंटर का डर

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Operation Amritpal: Amritpal absconding sitting on the back of the bike, fear of his encounter haunts the family:पंजाब में पिछले चार दिनों से खालिस्तान समर्थक ”वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल की ही चर्चा हर चैनल, हर अख़बार में है। इस मामले में लोगों के मन में भी राज्य का माहौल ख़राब होने का डर घर कर गया है। इसके चलते पुलिस ने 3 दिन इंटरनेट भी बंद रखा ताकि कोई गलत जानकारी पंजाब में न फैलाए।

एक तरफ जहाँ ताजा जानकारी और video में साफ़ दिख रहा है कि अमृतपाल ने जालंधर के एक गांव में पनाह ली और फिर ब्रीजा कार से उतरकर अपने कपडे बदल कर एक बाइक सवार के पीछे बैठ कर भाग गया। इस बीच उसने अपनी ब्रीजा गाड़ी को वहीं छोड़ दिया जो अब पुलिस की हिरासत में है। अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस से डर कर इधर-उधर भाग रहा है। कल भी जालंधर के एक टोल की विडिओ आई है जिसमें अमृतपाल एक गाड़ी में देखा गया है।

दूसरी तरफ अब अमृतपाल के घर वालों को उसके एनकाउंटर का डर सता रहा है। कल मीडिया से बातचीत के दौरान अमृतपाल की माँ ने कहा कि मुझे लग रहा है कि उनका बेटा अब नहीं है। हाईकोर्ट में भी अमृतपाल के पिता ने यह कहा था कि उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं पुलिस अमृतपाल का चुपचाप एनकाउंटर न कर दे। लेकिन अब पुलिस ने अमृतपाल के परिवार, पत्नी और सारे करीबियों की लिस्ट निकाली है और उनके खिलाफ शिकंजा कस लिया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)