गोराया में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

जालंधर: जालंधर के गोराया के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोराया के पास शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का पूरा शरीर शत-विक्षत हालत में पटरी पर बिखरा पड़ा था। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया है। मृतक की पहचान गोराया के गांव माहल निवासी गुरदित पुत्र तरसेम लाल के रूप में हुई है।

सूचना के अनुसार ये हादसा शताब्दी ट्रेन से हुआ था। जिसके बाद ट्रेन करीब 12 मिनट तक वहां खड़ी रही। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में प्राप्त हुई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि हादसा गोराया मेन फाटक के पास हुआ है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट या कुछ ओर संदिग्ध सामान नहीं मिला है। जालंधर जीआरपी पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर 174 CrPC के तहत कार्रवाई कर दी है।

पुलिस के अनुसार शव इतनी बुरी हालत में था कि पहले तो उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन बाद में सिविल अस्पताल में उसके किसी परिचित ने शव की शिनाख्त कर ली।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन