न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने सीबीएसई द्वारा प्रायोजित कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क पर कार्यशाला का आयोजन करवाया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती अंजली शर्मा प्राचार्या सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल मोहाली और वंदना सेठी प्राचार्या आत्म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उत्तम नगर लुधियाना ने शिरकित की। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा जी ने तरु भेंट करते हुए दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। कार्यशाला का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य अध्यापकों को एनसीएफ की नवीन शिक्षा प्रणाली से परिचित करवाना था।
इस कार्यशाला में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में कंपीटेंसी बेस्ड स्किल डेवलप करने के लिए कई प्रकार की क्रियात्मक व रोचक गतिविधियां करवाई गई। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें कक्षा में अधिक से अधिक बोलने का अवसर प्रदान करते हुए सर्किल टाइम जैसे कार्यक्रमों को अपनाने की बात भी कही गई। पाठ्ययोजनाओं को विद्यार्थियों के बौद्धिक कौशल को ध्यान में रखते हुए उनमें पाठ से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शामिल करने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्राचार्या नें दोनों रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की, कि सभी अध्यापक निश्चय ही इस कार्यशाला मे सीखे गए कौशलों से लाभ उठाकर अपने अध्यापन शैली को ओर निखारेंगे।