
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा परमानेंट नेल एक्सटेंशन (एक्रिलिक) पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): One day workshop on Permanent Nail Extension (Acrylic) organized by Cosmetology Department of P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट ने लक्मे अकादमी, जालंधर के नेल एक्सपर्ट द्वारा परमानेंट नेल एक्सटेंशन (ऐक्रेलिक) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । उन्होंने एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन का लाइव प्रदर्शन किया। उन्होंने नाखूनों और अन्य उत्पादों पर विस्तृत व्याख्यान दिया एवम चरण दर चरण तकनीकों और उनके लाभों के बारे में भी बताया। इस वर्कशॉप में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा जी, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को प्रतिभागिता की प्रशंसा की। प्राचार्य ने छात्रों के समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए कॉस्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रयासों की भी सराहना की।