न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा मशीन हैंडलिंग कढ़ाई एवं सिलाई विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। डिज़ाइन विभाग की छात्राओं ने मशीन सेटिंग, लूब्रीकेशन, सफाई, सुई बदलना, बाबिन इश्यू, सीम इश्यू तथा मशीन के रख-रखाव के गुर सीखे। इस वर्कशाप से डिज़ाइन विभाग की छात्राओं की उत्पादकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बतौर रिसोर्स पर्सन तकनीकी विशेषज्ञ यशपाल साकरवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर डिज़ाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने सिलाई की तकनीकों पर एक व्याख्यान भी दिया। डिज़ाइन विभाग की छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों मनिका व रीतिका ने भी तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डिज़ाइन विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप भविष्य में भी आयोजित की जानी चाहिए।