HMV में आर्टिस्टिक पोअर पर एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में रेजिन आर्ट पर एक दिवसीय वर्कशाप आर्टिस्टिक पोअर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ्री-लांसर व विभाग की पूर्व छात्रा सुश्री चाहत महाजन ने बतौर रिसोर्स पर्सन अपने अनुभव सांझे किए। उन्होंने छात्राओं को कलात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस वर्कशाप में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया।

प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने फाइन आर्ट्स विभाग के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा,
डॉ. शैलेन्द्र कुमार, चाहत, टविंकल व मनप्रीत भी उपस्थित थे।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन