HMV में एयरब्रश ब्राइडल मेकअप की एक दिवसीय मास्टर क्लास का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉस्मेटोलॉजी की ओर से एयरब्रश ब्राइडल मेकअप की एक दिवसीय मास्टर क्लास आयोजित किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन अमित मेकओवर जालंधर से अमित उपस्थित थे। अमित का स्वागत विभागाध्यक्ष मुक्ति अरोड़ा और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने किया। श्री अमित ने बेसिक व एडवांस मेकअप तकनीक के बारे में बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने बजट फ्रैंडली और उच्च क्वालिटी वाले प्रोडक्टस की जानकारी दी।

उन्होंने स्किन कलर करेक्शन, कलर थ्योरी एंड एप्लीकेशनस तथा एयर ब्रश मेकअप की बारीकियों पर चर्चा की। इस मास्टर क्लास में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अतिथि को सम्मानित किया और उनके काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय की मांग है क्योंकि छात्राओं को नवीनतम ज्ञान और कला प्रदान करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रो. नवजोत कौर, गुरसिमर कौर भी उपस्थित थीं।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर ब्रांच में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

HMV में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह का हुआ भव्यात्मक आयोजन

KMV के कलाकारों ने पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित नशा जागरूकता प्रतियोगिता में बिखेरी चमक