एक बार फिर से आधारकार्ड करवाना होगा अपडेट डाकखानों के डिलीवरी ऑफिस हुए मर्ज
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(जालंधर)-144003 वालों को अब 144001 पिन कोड का करना होगा इस्तेमाल
जालंधर के लोगों को एक बार फिर से अपने आधारकार्ड अपडेट करवाने होगें। इस बार आधारकार्ड इसलिए अपडेट करवाने होगें। क्योंकि 98 डाकखानों के कुछ डिलीवरी ऑफिस आपस में मर्ज होने जा रहे हैं और कुछ मर्ज हो गए हैं। जिस कारण पिन कोड बदल गए हैं और डाकिया का एरिया काफी बढ़ा दिया गया है। इससे लोगों को किसी दूसरी जगह पर डिलीवरी देने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। 500 से अधिक इलाके ऐसे हैं। जिनके डाकखाने मर्ज हुए हैं। जिनको नया पिन कोड अलाॅट किया गया है। 144003 माॅडल टाउन उपडाकघर के अंतर्गत आते लोग अब 144001 के अधीन आएंगे। मेन पोस्ट के अंतर्गत आते जीटीबी नगर, राजा गार्डन, मिट्ठापुर, अलीपुर, कोल्ड स्टोर, दूरदर्शन हाइट्स, न्यू दयाल नगर, भार्गव कैंप, अवतार नगर, न्यू माॅडल टाउन, माॅडल टाउन व साथ लगती काॅलोनियों के लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा।
144004 इंडस्ट्रियल टाउन उप डाकघर के अंतर्गत एरिया, जोकि अब ग्रेन मार्केट डाकघर के अंतर्गत 144008 में आएगा। इनके अधीन आते सोढल रोड, प्रीत नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, शिव नगर, अशोक नगर, टांडा रोड, श्री देवी तलाब रोड, किशनपुरा, अजीत नगर, लक्ष्मीपुरा, प्रेम नगर, दादा काॅलोनी, ग्लोब काॅलोनी, गांधी नगर, शिव बिहार, शंकर गार्डन, जेएमपी नगर, विकास पुरी, अमन नगर, एमबीडी काॅलोनी साथ लगती काॅलोनियां के लोगों को आधारकार्ड अपडेट करवाना होगा।
144009 चौगिट्टी उपडाकघर के अंतर्गत आते एरिया के लोग अब पिन कोड 144001 लिखेंगे। ऐसे में मेन पोस्ट ऑफिस जालंधर शहर के अंतर्गत आते चौगिटी, गुरु नानकपुरा ईस्ट, गुरु नानकपुरा वेस्ट, करोल बाग, प्रताप पैलेस, लाडोवाली रोड, जीटी रोड बाईपास, बेअंत नगर, कोट राम दास, मोहन विहार व साथ लगते सभी इलाकों के लोगों को आधारकार्ड पर पिन कोड अपडेट करवाना होगा।
144022 अर्बन एस्टेट के अंतर्गत आने वाला उपडाकघर अब 144005 मुख्य डाकघर जालंधर छावनी के अंतर्गत आ गया है। ऐसे में कुक्कड़ पिंड, कोट कलां, खजूरला, अलीपुर, सोफी पिंड, बंबियाल, खुसरोपुर, अर्बन एस्टेट फेज 1, अर्बन एस्टेट फेज-2, गढ़ा, गांव सुभाना के लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा।
144021 बस्ती बावा खेल उपडाक घर के अधीन आने वाले एरिया 144002 बस्ती गुजां उपडाक घर की डिलीवरी मर्ज हुई है।
डाक कहां से कहां हुई शिफ्ट
न्यू रेलवे काॅलोनी – चौगिट्टी में मर्ज
प्रीत नगर – होशियारपुर पोस्ट ऑफिस में मर्ज
बावा खेल उप-डाकघर – बस्ती गुजां में मर्ज
अब इनकी डिलीवरी होगी मर्ज
इंडस्ट्रियल टाउन का उप डाकघर ग्रेन मार्केट में
माॅडल टाउन उप डाकघर मेन पोस्ट ऑफिस में
अर्बन एस्टेट उप डाकघर मेन पोस्ट ऑफिस में