श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शहर में निकाला जा रहा है भव्य नगर कीर्तन, ट्रैफिक रुट डायवर्ट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/धर्म )

जालंधर: शहर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। यह भव्य नगर कर्तन मोहल्ला गोबिंदगढ़ के गुरु घर से शुरू होगा और शाम को गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में पहुंचने के बाद संपूर्ण होगा। वहां से निकल कर यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न चौराहों-बाजारों से होता हुआ शहर की परिक्रमा करते हुए निकाला जाएगा। शहर में जाम के हालात न बने इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है।

यहाँ से गुजरेगा नगर कीर्तन

यह नगर कीर्तन एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पुरानी जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, रैनक बाजार से वापस मिलाप चौक से होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान साहिब में जाकर संपन्न होगा।

पुलिस ने ट्रैफिक किया डायवर्ट

इस नगर कीर्तन के दौरान शहर के लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं। पुलिस ने ट्रैफिक मदन फिल्लौर मिल चौक, अलास्का चौक, टी-पॉइंट रेलवे स्टेशन, इकहरी पुली, दमोरिया पुल, किशनपुर चौक/रेलवे फाटक, दोआबा चौक, रेलवे फाटक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चक चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, फुटबॉल चौक, टी पॉइंट शक्ति नगर, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक), प्लाजा चौक, कंपनी बाग चौक (पीएनबी चौक), मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट चौक से होकर रहेगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि आज वाहन चालक विशाल नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए जाम से बचने के लिए डायवर्ट पॉइंट या अन्य ऑप्शनल लिंक रास्तों का इस्तेमाल करें।

बताया जा रहा है कि यह नगर कीर्तन सुबह 11 बजे के करीब शुरू होकर रात 9 बजे तक इसके सम्पूर्ण होने की संभावना है।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन