राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर 114 बटालियन आरएएफ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में स्थित 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के परिसर में राष्ट्रीय अंगदान दिवस 2024 को विशेष रूप से मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बटालियन के कमाण्डेण्ट अश्विनी कुमार झा के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने अंगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर कमाण्डेण्ट अश्विनी कुमार झा ने अपने संबोधन में अंगदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अंगदान किसी व्यक्ति के जीवन को नया रूप दे सकता है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अंगदान एक ऐसा महान कार्य है, जो मृत्यु के बाद भी दूसरों के जीवन को सवारने का अवसर प्रदान करता है। कमाण्डेण्ट ने सभी कार्मिको को अंगदान संबंधी जानकारी और इससे जुड़े लाभों को विस्तार से समझाया ताकि वे स्वयं और अपने परिवारों को भी इस दिशा में प्रेरित कर सकें।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’