
गुजरात में इतिहासिक जीत पर , कार्यकर्ता हर्षोउल्लास में
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): On the historic victory in Gujarat, workers are jubilant : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज गुजरात विधानसभा चुनावो में भाजपा की इतिहासिक जीत होने पर पूर्व मंत्री व् पंजाब व् राष्ट्रीय कार्यकारणी भाजपा के सदस्य श्री मनोरंजन कालिया के निवास पर आकर भाजपा वर्करों ने लड्ड खिला कर मुहं मीठा करवा कर ख़ुशी मनाई I इस अवसर पर श्री कालिया ने कहा कि इस इतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा और केंद्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी को जाता है I श्री कालिया ने आगे कहा कि देश को आज़ादी मिलने के उपरांत पहली बार भाजपा ने गुजरात में इतनी बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचा है I इस अवसर पर पुनीत शुक्ल , रजत मोहिंद्रू , शाम शर्मा , जसबीर सिंह जज, भगत मनोहर लाल , गुरमीत सिंह निक्का , अरुण हांडा , सतीश कपूर, नितिन मोहिंद्रू , वरिंदर शर्मा गुड्डू, राजीव वालिया , डिम्पी सचदेवा , राम लुभाया , बीटा , आशु ठुकराल , गौरव मेहता एवं अन्य शामिल थे I