P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गणित विभाग के एस. रामानुजन सोसाइटी द्वारा एक्सटेम्पोर का आयोजन - News 360 Broadcast
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गणित विभाग के एस. रामानुजन सोसाइटी द्वारा एक्सटेम्पोर का आयोजन

P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गणित विभाग के एस. रामानुजन सोसाइटी द्वारा एक्सटेम्पोर का आयोजन

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): of the Department of Mathematics, P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar. Extempore organized by Ramanujan Society :पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के गणित विभाग की एस. रामानुजन सोसायटी द्वारा ‘एक्सटेम्पोर’ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों को अपनी प्रस्तुति कौशल प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए आयोजित की गई थी। आयोजन के विषय न केवल गणित पर बल्कि वास्तविक जीवन की स्थितियों पर भी आधारित थे। बी.ए. / बीएससी के सेमेस्टर प्रथम, तृतीय और सेमेस्टर पांचवां की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कुमारी संतोषी (बीएससी , नॉन मेडिकल, सेमेस्टर पांचवां) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी परिणीता (बी.एससी, सीएससी) सेमेस्टर पांचवां) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और कुमारी रितिका (बीएससी ,सीएससी, सेमेस्टर तृतीय) ने तीसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को बधाई दी और उनके समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)