DAV कॉलेज की NSS इकाई ने साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: डी.ए.वी.कॉलेज की एन.एस.एस. यूनिट ने भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विषय विशेषज्ञ प्रो गगन मदान ने साइबर सुरक्षा के‌ प्रति जागरूक करते हुए ऑनलाइन लेनदेन और देनदारियां करते समय सत्यापन हुए बिना आगे न बढ़ने, किसी प्रलोभन या‌ झांसे में आकर असत्यापित या अपरिचित लिंक को क्लिक न करने का परामर्श दिया। उन्होंने किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतने का सुझाव दिया।

वहीं समन्वयक डॉ साहब सिंह ने कार्यक्रम का आरंभ किया मुख्य वक्ता ने साइबर सुरक्षा से जुड़े अन्य विषयों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने इस विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक शर्मा ने उपस्थित सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग के प्रो. विशाल शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरजीत कौर, फिजिक्स विभाग से प्रो. सुनील ठाकुर और छात्रों ने हिस्सा लिया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

DAV कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन