DAV कॉलेज की NSS इकाई ने मनाया National Voters Day

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के‌ दिशा-निर्देश में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें स्वीप के प्रभारी प्रो कुलदीप खुल्लर, (राजनीति विज्ञान विभाग) ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के मतदान देने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित शिक्षकों, स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने मत के समुचित उपयोग एवं देश के प्रति अपने उचित उत्तरदायित्व की शपथ भी ली। समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने लोकतंत्र में मतदान के अधिकार को कुशासन के परिवर्तन और अच्छी सत्ता को आगे लाने के लिए युवाओं की भूमिका की महत्ता पर विचार रखे। 

अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक शर्मा ने उपस्थित सभी के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग एक जागरूक मतदाता बनकर करेंगे, जो कि सफल लोकतंत्र की पहचान है। इस कार्यक्रम में प्रो. सुनील ओबराय, प्रो. पंकज और स्वयंसेवक विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने मतदान के महत्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए तथा अपने विचार प्रस्तुत किए।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम