DAV कॉलेज की NSS इकाई और रेड रिबन क्लब ने मनाया World Aids Day

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब ने प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा-निर्देश में विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर स्थानीय बस्तियों में जाकर उन लोगों को साफ सफाई, स्वास्थ्य और एड्स महामारी के बारे में जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने जनसामान्य को नारे लगाकर एड्स संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया। समन्वयक डॉ साहिब सिंह ने इस दिन के महत्त्व पर अपने विचार रखें और बस्तियों में रहने वाले लोगों को साफ सफाई के साथ-साथ इस महामारी से संक्रमित होने के कारणों प्रति सचेत किया।

वहीं कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक शर्मा ने कहा कि एचआईवी विषाणुजन्य एड्स महामारी से संक्रमित होने के कारणों में असुरक्षित यौन संबंध और प्रयोग में लाई गई सूईयां का फिर से प्रयोग मुख्य हैं। इसलिए सचेत रहते हुए एड्स संबंधी मिथकों को नजरंदाज करते हुए हमें इससे संक्रमित लोगों से मानवीय व्यवहार करना चाहिए। प्रो गुरजीत कौर ने इस अवसर पर बस्तियों के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सामग्री भेंट की। प्रो गगन मदान ने सभी से सामूहिक शपथग्रहणकरवाकर सभी को इससे बचने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पर  बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों के विद्यार्थियों ने 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज को मिला पंजाब के सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक का खिताब

KMV की प्रिंसिपल ने कॉलेज की राष्ट्रीय चैंपियन शरणजीत कौर को किया सम्मानित