अब आधार में फ्री में कर सकेंगे ऑनलाइन अपडेशन, 4 जून तक नहीं लगेगा कोई शुल्क - News 360 Broadcast
अब आधार में फ्री में कर सकेंगे ऑनलाइन अपडेशन, 4 जून तक नहीं लगेगा कोई शुल्क

अब आधार में फ्री में कर सकेंगे ऑनलाइन अपडेशन, 4 जून तक नहीं लगेगा कोई शुल्क

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Now you can do online updation in Aadhaar for free, no fee will be charged till June 4 :अगर आपको अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है तो अब आप ऑनलाइन जा कर फ्री अपडेट कर सकते हैं। जालंधर के डीसी जसप्रीत सिंह ने जानकारी देती हुए कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने तीन महीने की सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेशन सेवा के लिए शुल्क माफ कर दिया है, इसलिए लोग 14 जून 2023 तक इस सुविधा का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप भी अपने आधार में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो अब बिलकुल मुफ्त में कर सकेंगे। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होग।

अधिक जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि जिन निवासियों ने पिछले 8-10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी आधार नामांकन केंद्र या सेवा केंद्र पर इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूआईडीएआई द्वारा 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि निवासियों के लिए राहत की बात यह है कि उनके लिए यूआईडीएआई ने 3 महीने की सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा निशुल्क कर दी है।

श्री सिंह ने आगे कहा कि आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ myAadhaar पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) या mAadhaar ऐप के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इस app पर पहचान के प्रमाण और स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची पता भी उपलब्ध है। उपायुक्त ने निवासियों से इस मुफ्त अवसर का लाभ उठाने और अपने आधार को अपडेट रखने की अपील की। उन्होंने निवासियों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की भी सलाह दी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)