अब गावों में मिलेगी शहरी सुविधा, जल्द बनकर तैयार होंगे कम्युनिटी सैंटर - News 360 Broadcast
अब गावों में मिलेगी शहरी सुविधा, जल्द बनकर तैयार होंगे कम्युनिटी सैंटर

अब गावों में मिलेगी शहरी सुविधा, जल्द बनकर तैयार होंगे कम्युनिटी सैंटर

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Now urban facilities will be available in villages, community centers will be ready soon: पंजाब में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन कम्युनिटी सैंटर बनाये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह सैंटर डॉ. अम्बेदकर उत्सव धाम प्रोजैक्ट के अंतर्गत बनाऐ जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि एक कम्युनिटी सैंटर की स्थापना पर लगभग 25 लाख, जबकि कुल 12 करोड़ 25 लाख रुपए ख़र्च किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सैंटर 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति आबादी वाले गाँवों में बनाऐ जाएंगे।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के गाँव बुर्ज सिधवां, घुमियारा खेड़ा, झोरड़ा, खाने की ढाब, रखड़ियां, चक्क चुहेवाला, चक्क गंडा सिंह वाला, लक्खेवाली, महणा, ज़िला फरीदकोट के गाँव सिखां वाला, मचाकी मल्ल सिंह, देवी वाला, नत्थूवाला, ढाब शेर सिंह वाला, मानसा जिले के गाँव चकेरिआं, सहारना, फरीदके, मलकों, शेरखां वाला, कासिमपुर छीना, हसनपुर, रिउद कलाँ, मलकपुर भीमला, लक्खीवाल, उडत्त सैदेवाला, नरिन्दरपुरा, ज़िला नवांशहर के गाँव महालों, ज़िला पटियाला के गाँव बठोई खुर्द, रामनगर बख्शीवाला, चुनागरा, तरेन ज़िला संगरूर का गाँव किला हकीमा, ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गाँव अजनेर, जल्ला, अमलोह, अमलोह( खमना), कोटला बजवाड़ा, तूरां, जल्लोवाल, कोटला अजनेर, कुंभरा, मनेला, नबीपुर, नूरपुरा, रायपुर रैन, रांणवां, सैदपुरा, शहीदगढ़ और लाडपुर(अमलोह) को कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए चुना गया है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इन कम्युनिटी सैंटरों के बनने से गाँवों के लोगों को जहाँ शहरी सुविधा प्राप्त होगी, वहीं बिना किसी ख़र्चे से निजी और सार्वजनिक समागम करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन कम्युनिटी सैंटरों के निर्माण सम्बन्धी विभाग की तरफ से बहुत तेज़ी से काम किया जा रहा है और इन सैंटरों को निर्धारित समय में बना कर लोगों को समर्पित किया जायेगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)