अब इस कंपनी ने बढ़ाये दूध के दाम - News 360 Broadcast
अब इस कंपनी ने बढ़ाये दूध के दाम

अब इस कंपनी ने बढ़ाये दूध के दाम

Listen to this article

इतने रुपए हुआ महंगा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : दूध बनाने वाली वेरका कंपनी ने त्योहारी सीजन से पहले पंजाब के लोगों को तगड़ा झटका दिया है। वेरका कंपनी ने पंजाब में दूध के रेट प्रति किलो 2 रुपए महंगा कर दिया है। पिछले 4 महीने में दूसरी वार दूध के रेट बढ़ गए है। दूध के बढ़े दाम कल से यानि 16 अक्टूबर से लागू होंगे। वेरका कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि बाजार में पशुओं की खुराक और पशुओं के चारा के दाम बढ़ जाने से दूध उत्पादक पिछले काफी समय से दूध के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे इसलिए अचानक त्योहारी सीजन में ही दूध के दाम बढ़ाने पढ़े।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग जायज भी थी, क्योंकि मौजूदा समय में सूखे चारे तूड़ी के भाव आसमान पर हैं। साढ़े 500 से हजार क्विंटल में तूड़ी दूध उत्पादकों को मिल रही है। इसलिए उन्हें जिस भाव पर वेरका दूध खरीदना पड़ रहा था, उसमें कोई फायदा नहीं रहो रहा था।

वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि पशुओं में फैली लंपी बीमारी के बाद दूध के दाम बढ़ाना दूध उत्पादकों की मजबूरी हो गया था। लंपी बीमारी से एक तो पशुओं की बहुत संख्या में मौत हो गई, जो ठीक भी हुए हैं, उनका दूध सुख गया है । दूध उत्पादकों का कहना है कि जिन दुधारू पशुओं को लंपी हुई औऱ ठीक हुए वह दूध नहीं दे रहे हैं। यदि दे भी रहे हैं तो वह न के बराबर ही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)