अब सेना की वूमेन ऑफिसर्स भी कर सकेंगी देश की सरहदों की निगरानी, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी - News 360 Broadcast
अब सेना की वूमेन ऑफिसर्स भी कर सकेंगी देश की सरहदों की निगरानी, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

अब सेना की वूमेन ऑफिसर्स भी कर सकेंगी देश की सरहदों की निगरानी, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

देश:Now the women officers of the army will also be able to monitor the country’s borders, the Defense Minister has approved: इंडियन आर्मी में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने को लेकर काफी समय से विचार विमर्श चल रहा है। इस दिशा में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। अब इस दिशा में सेंट्रल गवर्नमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने संगठनात्मक जरूरतों के अनुरूप टेरीटोरियल आर्मी (टीए) की महिला अधिकारियों की नियंत्रण रेखा पर टेरीटोरियल आर्मी की इंजीनियर रेजिमेंटों के साथ और नई दिल्ली में टीए समूह मुख्यालय/ टेरीटोरियल आर्मी महानिदेशालय में स्टाफ ऑफिसर के रूप में तैनाती को मंजूरी दे दी है।

इस प्रगतिशील नीतिगत कदम का उद्देश्य महिला अधिकारियों की नियुक्ति के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करना है। वे अब यूनिटों और नियुक्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही समान स्थितियों के तहत कार्य करेंगी और प्रशिक्षण हासिल करेंगी।

टेरिटोरियल आर्मी ने 2019 से इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों की नियुक्ति शुरू की थी। इस अवधि के दौरान प्राप्त हुए अनुभवों के आधार पर, टीए में महिला अधिकारियों के लिए और अधिक नियुक्ति का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

टेरिटोरियल आर्मी नागरिक सैनिकों की सेना की अवधारणा पर आधारित है और इसके अधिकारी नागरिक जीवन में लाभकारी रूप से कार्यरत रहते हुए बुनियादी सैन्य कौशल से संबंधित वार्षिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)