
अब दोनों एक्शन हीरो के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएगी सोनाक्षी सिन्हा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (मुंबई ) बॉलीवुड जगत की ख़बरों के अनुसार अब बड़े मियां छोटे मियां 2 आने जा रही है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बटोर हीरो दर्शकों को नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है की सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस मूवी में एंट्री कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले भी अक्षय और सोनाक्षी साथ में फिल्मों में काम कर चुके हैं ऐसे में एक बार फिर दोनों साथ में धमाल मचाने को तैयार है।
सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूँ। अक्षय के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है पर मैं पहली बार टाइगर के साथ काम करने वाली हूँ।’ हालांकि इस मूवी है से अक्षय कुमार फिर से बॉक्स ऑफिस का किंग बन सकते हैं। लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं।सोनाक्षी सिन्हा ने का कहना है की अक्षय के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती। इस फिल्म को डायरेक्ट बॉलीवुड को सुपर डुपर फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया है।