
TV इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर से अभिनेता समीर खाखर का निधन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(मुंबई )Now the sad news came from the TV industry, Sameer Khakhar died due to multiple organ failure:फिल्म जगत से सतीश सतीश कौशिक की मौत के बाद एक अब टीवी इंडस्ट्री से भी एक दुखद खबर सामने आई है। आपको बता दें कि मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। जिससे इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। अभिनेता समीर खाखर दूरदर्शन के चर्चित सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार अदा करके घर-घर में मशहूर हुए थे।
सामने आई जानकारी के मुताबिक इन दिनों समीर खाखर सांस की तकलीफ व अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित चल रहे थे। कल अचानक उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी और इसके बाद उन्हें बोरीवली के एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स एक्टर को नहीं बचा सके।
मीडिया जानकारी के अनुसार समीर 71 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हार गए। समीर खाखर के बेटे गणेश खाखर ने बताया- ‘उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा। उन्हें लगातार यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया। धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया।’
बताया जाता है कि समीर ने काफी वक्त पहले एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, उसके बाद समीर वे अमेरिका जाकर जावा कोडर के रूप में भी नौकरी की। हालांंकि उनकी नौकरी साल 2008 में छूट गई थी। क्योंकि वहां उन्हें एक्टर के तौर पर कोई नहीं जानता था इसलिए उन्हें दूसरे फील्ड में काम करना पड़ा था।