
चंडीगढ़ मॉडल पर चलेगा जालंधर का ट्रैफिक,उलंघना करने पर लगेगा भारी जुरमाना
- जालंधर का ट्रैफिक भी अब चलेगा चंडीगढ़ जैसा ,नियमों का पालन ना करने पर चालान सीधा पहुंचेगा घर
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (सतपाल शर्मा ) Jalandhar’s traffic will run on Chandigarh model पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार चंडीगढ़ की तरह अब जालंधर में भी ट्रैफिक नियमो में सख्ती की जाएग। शहर के हर चौंक पर CCTV कैमरा लगाए जाएंगे जो ट्रैफिक नियमो की उलंगना करने वालों पर हर समय निगरानी रखेंगे। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमो की उलंगना करता पाया गया तो ध्यान रहे कि चालान सीधा उसके घर तक पहुँच जाएग।
बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लोकल बॉडी मिनिस्टर दवारा आज पुलिस लाइन में उद्धघाटन किया गया। इस दौरान मौके पर सेंट्रल हल्के से MLA रमन अरोड़ा,बलकार सिंह,डिप्टी कमिश्नर,CP और नगर निगम के कमिश्नर मौजूद थे।
यहाँ जिक्रयोग यह है कि अब तक शहर में 60 के करीब कैमरे लगाए जा चुकें है और 1200 के करीब कैमरे दिसम्बर तक और लगाए जाएँगे। इस प्रोजेक्ट के तहत हर अपराधी और हर वो व्यक्ति जो ट्रैफिक के नियमो की उलंगना करेगा वो 24 घंटे कैमरों की निगरानी में रहेगा।शहर में बहुत जल्द कैमरों की निगरानी से ट्रैफिक के नियमो की उलंगना करने वालों के चालान सीधे घर पहुंचगें।