अब आत्मनिर्भर बनेगा INDIA, यहाँ बनेगी परमाणु आपात स्थिति में प्रयोग होने वाली दवा - News 360 Broadcast
अब आत्मनिर्भर बनेगा INDIA, यहाँ बनेगी परमाणु आपात स्थिति में प्रयोग होने वाली दवा

अब आत्मनिर्भर बनेगा INDIA, यहाँ बनेगी परमाणु आपात स्थिति में प्रयोग होने वाली दवा

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(दिल्ली)Now India will become self-sufficient, medicine used in nuclear emergency will be made here: अब भारत में के ऐसी दवा का निर्माण होने जा रहा है जो परमाणु आपात स्थिति के दौरान इलाज के काम आएगी। इस दवा का निर्माण करने के लिए हिमाचल एवं अहमदाबाद की कंपनियों को चुना गया है।

गेरड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीडीएफ) योजना के अंतर्गत विकसित प्रशियन ब्लू अघुलनशील फॉर्मूलेशन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए विनिर्माण और विपणन लाइसेंस की मंजूरी स्कॉट-एडिल फार्माशिया लिमिटेड बद्दी, हिमाचल प्रदेश तथा स्कैंट्र लाइफसाइंस एलएलपी अहमदाबाद को दी है। इस दवा को उद्योग द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) दिल्ली की तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है।

यह दवा प्रुडे-कॉर्प-टीएम तथा प्रुडे-कॉर्प-एमजी के ट्रेड नाम से उपलब्ध होगी। फॉर्मूलेशन का उपयोग सीज़ियम और थैलियम के परिशोधन के लिए किया जाता है। यह रेडियोलॉजिकल तथा परमाणु आपात स्थितियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) द्वारा सूचीबद्ध महत्वपूर्ण दवाओं में से एक है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इस उपलब्धि पर संगठन के साथ-साथ उद्योग को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीडीएफ परियोजना के अंतर्गत इन दवाओं के फॉर्मूलेशन का विकास तथा डीसीजीआई की मंजूरी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के उद्देश्‍य से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए डीआरडीओ का एक सफल प्रयास है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)