
अब किसान नहीं कर पाएंगे बॉर्डर पर फसल की बुआई, इस वजह से BSF ने लगाई रोक
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
पंजाब:Now farmers will not be able to sow crops on the border, because of this BSF has banned: पंजाब के बॉर्डरों पर पिछले कई दिनों से लगातार हो रही घुसपेठ और नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ ने एक बड़ा फैसला लिया है। BSF ने बॉर्डर के पास फसल की बुआई को लेकर यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय बार्डर के पास कंटीली तारों के अंदर कपास व अन्य फसलों की खेती करने पर साफ़ तौर पर पाबंदी लगाई है।
इस खबर पर बीएसएफ का कहना है कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि खेती करने का फायदा उठाकर आंतकवादी बॉर्डर पार कर जाते हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर फिरोजपुर डीसी राजेश धीमान ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीसी ने साफ़ तौर पर बताया है कि बीएसएफ की 143 बटालियन के कमांडेंट ने उनका ध्यान इस समस्या की तरफ लाया है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा भारत-पाक बॉर्डर पर फसलों की बुआई की जाती है जिसका फायदा कई बार आतंकवादी उठाकर बॉर्डर पार कर जाते हैं। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसी ने 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश जारी किए हैं और ये आदेश 2 माह तक प्रभावी रहेंगे।