
अब कोई परेशानी होने पर वाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें NRI, जल्द होगा निपटारा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Now call on WhatsApp helpline number in case of any problem, NRI will be settled soon: एन.आर.आई.मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सभी प्रवासी पंजाबियों को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार हरेक प्रवासी पंजाबी की शिकायत का निपटारा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवासी पंजाबी को यदि पंजाब में किसी मुसीबत या समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करवाएँ। हरेक समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से निकाला जाएगा।
आज उन्होंने चंडीगढ़ स्थित एन.आर.आई. कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ एन.आर.आई. विभाग के प्रमुख सचिव जे. बालामुरगन और ए.डी.जी.पी, एन.आर.आई. मामले, पंजाब पुलिस प्रवीन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। धालीवाल ने बताया कि प्रवासी पंजाबी अपनी शिकायतें और समस्याएँ वाट्सऐप नंबर 93093-88088 पर दर्ज करवा सकते हैं। दर्ज हुई शिकायत का निपटारा करने के लिए शिकायत को सम्बन्धित विभाग या अधिकारी को भेज दिया जाता है। शिकायत का फॉलोअप भी किया जाता है और शिकायतकर्ता से उसकी फीडबैक भी प्राप्त की जाती है।
मौके पर ही धालीवाल ने ऐसे बहुत से शिकायतकर्ताओं के साथ ख़ुद फ़ोन पर बातचीत की, जिन्होंने अपनी समस्या या तो किसी एन.आर.आई. सम्मेलन के दौरान बताई थी या कंट्रोल रूम में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी शिकायतों के समाधान के लिए एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ख़ुद निजी रूचि दिखाई है।
इस मौके पर धालीवाल ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत की कि जो मामले किसी अदालत में सुनवाई अधीन हैं, उनको छोडक़र बाकी सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रवासी पंजाबी को निराश नहीं होने दिया जाएगा। बहुत जल्द सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों के निपटारे सम्बन्धी एक बैठक भी की जाएगी।
इस दौरान धालीवाल ने सभी प्रवासी पंजाबियों को पंजाब में निवेश करने की अपील की। धालीवाल ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की यह कोशिश है कि बाहर के देशों में कामयाबी हासिल करने वाले पंजाबी अपने राज्य की तरक्की में भी योगदान दें। इस मकसद के लिए पंजाब सरकार उनकी हर तरह की मदद करेगी।